देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। देवघर नगर निगम की सफाई व्यवस्था लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह कचरे के ढेर, जाम नालियां और फैली गंदगी आम बात बन चुकी है। लोग बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में कार्रवाई तब होती है जब किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में खबरें प्रकाशित होती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला, जब हिन्दुस्तान अखबार में वार्ड नंबर 28 की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रकाशित खबर का असर सामने आया। 25 अक्टूबर को हिन्दुस्तान अखबार में "कोई देखने वाला नहीं, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी" शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि वार्ड नंबर 28 के शांति नगर और बजरंग कॉलोनी की गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से पानी ओवरफ...