बलरामपुर, जनवरी 25 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बाजार स्थित वार्ड नंबर-10 में लंबे समय से साफ-सफाई न होने के कारण मोहल्ले की स्थिति बद से बदतर हो गई है। गलियों में गंदगी का अंबार लगा है और नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत प्रशासन से साफ-सफाई कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जीतू मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, अमित कुमार, सुमित कुमार, राजन प्रताप, अंकित कुमार, स्वामीनाथ, अशोक कुमार, पुजारी लाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई, जिससे जल निकासी बाधित है। गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने और बीमारियों के फैल...