फरीदाबाद, फरवरी 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड बंदी में हुई उथल-पुथल ने जहां मतदाताओं को परेशान किया हुआ हैं, वहीं उम्मीदवारों को भी बेहद परेशानी में डाला हुआ है। मतदान के मात्र तीन दिन शेष है, ऐसे में शहर के दो वार्ड-42 व 45 के लोग वार्ड बंदी के दौरान अपनी-अपनी वोट डालने व डलवाने के लिए मतदाता व उम्मीदवार दोनों परेशान है। वार्ड संख्या-45 में ऊंचा गांव का काफी हिस्सा वार्ड संख्या-45 में और कुछ हिस्सा 42 में भी दिखाया जा रहा है। वार्ड संख्या-42 के उम्मीदवार अभी तक ऊंचा गांव के काफी हिस्से को अपने वार्ड में समझ कर वहां पर चुनाव प्रचार करवा रहे थे। किन्तू अब जब वोटर पर्ची बटी तो मतदाताओं के जरिए उम्मीदवारों को भी पता चला कि यह वार्ड 42 नही बल्कि वार्ड संख्या-45 में पढ़ रहा है। इस मामले में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा सैनी ने ...