फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की वार्ड इकाई बैठक पनी स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आहूत की गई। संस्थापक किशन मेहरोत्रा ने कहा कि संगठन का विस्तार करने के लिए नगर के सभी वार्डो में कमेटी का गठन किया जाएगा, साथ ही बैठक करके वहां व्याप्त समस्याओं का सम्बंधित अधिकारियों से निस्तारण कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि सभी वार्डो में इकाई का गठन करते प्रतिनिधियों को वार्ड की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस मौके पर अखिलेश कुमार, अनुराग पाण्डेय, मो.सरफराज, परवेज आलम, रिजवान, संजय कुमार, मो.रजी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...