बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल का वीडियो वॉयरल हो रहा है। वॉयरल वीडियो में एक वार्ड आया मरीजों को दवा बांट रही है। 'हिन्दुस्तान अखबार वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिस समय दवा का वितरण हो रहा था, वार्ड में स्टॉफ नर्स निशा सिंह मौजूद थी। स्टॉफ नर्स की देख-रेख में ही दवा का वितरण किया जा रहा था। इसी के साथ पत्र जारी कर सभी स्टॉफ को यह चेतावनी जारी की गई है कि भर्ती मरीजों को दवा आदि का वितरण चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से कदापि न कराया जाए। यदि ऐसा होते हुए पाया गया तो संबंधित स्टॉफ जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। अस्पताल में दवा का वितरण करने व सुई लगाने के लिए जब स्टॉफ नर्स वार्ड में जाती है तो उसके साथ आम तौर से चतुर्थ श्रेणी कर्मी मौजूद रहती है। वह दवा की ट्रे लेकर साथ में चलती ...