गोरखपुर, जून 29 -- मेडिकल कॉलेज। बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय वार्ड नंबर आठ के शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह 54 बेड का वार्ड है। वार्ड फुल है। शौचालय की पाइप जाम होने से पानी का बहाव नही हो पा रहा है। गंदा पानी फर्श पर जमा हुआ है। इससे बदबू आ रही है। गंदा पानी फर्श पर जमा होने से कीड़े पानी में तैर रहे हैं। बदबू इतनी तेज हो रही है कि वार्ड में रहने वाले परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...