रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर स्थित वार्ड आठ अंतर्गत होलिका मैदान की गंदगी और अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष अनमोल सिंह आनंद ने नाराजगी व्यक्त किया। इसे लेकर उन्होंने कैंटोनमेंट बोर्ड को पत्र लिखकर मैदान की सफाई और वहां नियमित स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। अनमोल सिंह आनंद ने कहा कि मैदान में लंबे समय से कचरा और गंदगी जमा है, जो स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखना न केवल सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के आदेशों का पालन है, बल्कि यह नागरिकों के कल्याण के लिए भी आवश्यक है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल, करणदीप सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...