देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। नगर निगम के पार्षदों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी दूर करने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए फ्लोईओवर के नीचे शौचालयों का निर्माण करने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद पार्षद मेयर और नगर आयुक्त से मिले। इस दौरान पार्षद अमिता सिंह, सतीश कश्यप, पुष्कर सिंह चौहान, रमेश गौड़, रोहन चंदेल, अंकित अग्रवाल, रजनी देवी, महेंद्र कुकरेजा, दीपक नेगी, सुधीर थापा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...