लखीमपुरखीरी, जून 20 -- मानसून आने की पहले ही बरसात के पानी के बहाव और नालियों की हालत देखने के लिए शुक्रवार को एसडीएम राजीव निगम ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सफाई नायक सुरेंद्र को सफाई में कोई कोताही बर्दाश्त न करने की बाबत सचते हुए खुद वार्डों में जाकर सफाई का जायजा लेने के साथ ही लोगों से जानकारी ली। उन्होंने रोड पर जानवर बांधकर तथा सामान आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...