जौनपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर। रामपुर नगर पंचायत के सभी वार्डो में मच्छरों की दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराया जा रहा है। ताकि नगरवासियों को डेंगू , मलेरिया, टायफाइड जैसी गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके। पेय जल की भी व्यवस्था नगर पंचायत ने वाटर कूलर लगा कर की है। ईओ गौरव सिंह ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिए सभी वार्डो में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...