लखनऊ, अक्टूबर 8 -- जिलाधिकारी या बीएसए के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुईं आरोपी वार्डेन आरोपी वार्डेन के ऊपर लटकी बर्खास्तगी की तलवार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। वह जिलाधिकारी या बीएसए के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए पेश हुईं। ऐसे में उनकी बर्खास्तगी तय मानी जा रही है। डीएम विशाख जी के अनुसार इस मामले में गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद वार्डेन की बर्खास्तगी की जाएगी। विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन सुधा यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डीएम विशाख जी की ओर से गठित महिला अधिकारियों की कमेटी ने जांच रिपोर्ट में पुष्टि की है कि वार्डेन छात्राओं को मारती पीटती थीं। उनसे झाड़ू-पोछा, सफाई आदि कार्य कराए जा रहे थे। यहां तक कि...