कोटद्वार, अक्टूबर 13 -- कोटद्वार नगर निगम के घमंडपुर में रविवार देर शाम को स्थानीय पार्षद अमित नेगी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने वार्डवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे कोटद्वार विधान सभा की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। जो भी समस्या उनके समक्ष रखी जा रही है, उसका वे पूरे मनोयोग से समाधान करने का प्रयास कर रही हैं। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर जनहित योजनाएं बना रही है, जिसका लाभ अंतिम वर्ग तक पहुंच रहा है। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व स्वामी विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने बैंड की धुन के साथ मु...