साहिबगंज, सितम्बर 29 -- बोरियो। बोरियो पुराना दुर्गा मंदिर, तेली टोला दुर्गा मंदिर व बांझी बाजार दुर्गा मंदिर पूजा समिति की ओर से सोमवार को महासप्तमी पर सुबह पांच बजे वारि कलश यात्रा निकाली जाएगी। वारि कलश यात्रा में स्त्री-पुरुष, बच्चे समेत अन्य श्रद्धालु शामिल होंगे। कलश यात्रा बोरियो मोरंग नदी से दुर्गा मंदिर तक पहुंचेगी। कलश यात्रा की तैयारी को लेकर पुराना दुर्गा मंदिर पूजा समिति के बासुकी रक्षित, मनोज रक्षित, मिथिलेश रक्षित,प्रभात रूज,विश्वनाथ सेन, राज कुमार सेन, तेली टोला पूजा समिति के हरदेव साह, नंदेश्वर साह, नंद किशोर साह, बांझी बाजार पूजा समिति के वासुदेव पंडित, विष्णु जायसवाल, अनिल साह, श्रीकांत भगत समेत अन्य सदस्यगण जुटे हैं। वेदी पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित,आज खुलेगा पट बोरियो, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तों का उत्साह ...