गोरखपुर, जून 3 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के डवरपार बाजार के समीप सोमवार की दोपहर में रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि शाम करीब 5 बजे बारात लेकर जा रही एक प्राइवेट बस और पिकअप की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत केवटलिया पटवनियां गांव निवासी बालमुकुंद यादव के पुत्र मनोज यादव अपने मित्र के साथ बहन की विदाई के लिए डवरपार निवासी पूर्व प्रधान चिनकू यादव के घर जा रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह बोलेरो संख्या यूपी 32 जीई 2223 से डवरपार बाजार से पहले चारपान मोड़ पर बने कट से अपनी गाड़ी को विपरीत दिशा में मोड़ रहे थे कि सामने से आ रही आजमगढ़ डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एचटी ...