लखनऊ, नवम्बर 20 -- मोहनलालगंज। वाराणसी से कंटेनर में सामान लादकर मोहनलालगंज आये चालक की तबीयत खराब हो गई। उसकी नाक से खून का रिसाव शुरू हो गया। लोगों ने उसे सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर देहात के मनावा, रसूलाबाद का रहने वाला 46 वर्षीय चालक मुकेश गुरुवार को वाराणसी से कंटेनर में सामान लाद कर मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा आया था। जहां सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसकी नाक से खून रिसने लगा। वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...