मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी विपिन कुमार चौबे के पुत्र अश्विन कुमार उर्फ सन्नी(21) की मौत सड़क दुर्घटना में सोमवार को बनारस में हो गई। वह अपने चाचा रमेश चौबे के पास बनारस में घूमने के लिए गया था। मृतक के पिता विपिन कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि वे सपरिवार बनारस पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र बाइक से घूमने के लिए निकला था। सड़क दुर्घटना में उसे काफी चोट लगी। वहां की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया और परिजन को फोन पर सूचना दी। अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि एक लड़की व तीन लड़का में अश्विन दूसरे नंबर पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...