लखनऊ, अक्टूबर 7 -- दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2211 को खराब मौसम के कारण लखनऊ में उतारा गया। वाराणसी के ऊपर चक्कर काट रहे विमान को उतरने लायक स्थिति नहीं मिली थी। विमान को सुबह 6:42 बजे लखनऊ हवाईअड्डे पर उतारा गया। सुबह वाराणसी में मौसम खराब हो गया था। ऐसे में दृश्यता की कमी और तेज तिरछी हवा चलने जैसी परिस्थितियां विमान के उतरने में बाधा बन गईं। यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 4:55 बजे रवाना हो कर 6:55 बजे वाराणसी में उतरती है। मंगलवार को फ्लाइट समय से 10 मिनट पहले ही वाराणसी के ऊपर पहुंच गई लेकिन उतरने लायक स्थितियां नहीं थीं। ऐसे में एटीसी के सुझाव पर इसे लखनऊ भेजा गया। लैंडिंग के बाद विमान और यात्रियों का पूरा ध्यान रखा गया। वाराणसी में मौसम ठीक हो जाने के बाद यह फ्लाइट वहां के लिए रवाना हुई। इंडिगो ने यात्रियों से हुई असुविध...