वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बनारस में जल्द जीएसटी ट्रिब्यूनल का कार्यालय खुलेगा। गुरुवार को मकबूल आलम रोड स्थित सीजीएसटी कार्यालय में उद्यमियों, व्यापारियों, सीए तथा अधिवक्ताओं के साथ संवाद के दौरान जीएसटी कमिश्नर विनीश चौधरी ने यह जानकारी दी। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने सीजीएसटी विभाग की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने पूर्व में घोषणा के बाद भी वाराणसी में अब तक ट्रिब्यूनल न बनाने पर निराशा भी जताई। कहा कि ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने पर भी विभाग की ओर से नोटिस आ जाती है। जिसमें 5 से 6 वर्ष पुराने दस्तावेजों को मांगा जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि एक बार ऑडिट होने के बाद पूछताछ नहीं करनी चाहिए। राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, मंडल अध्यक्ष अनुपम देवा ने सुझाव दिया कि ऐसे संवाद नियमित होने च...