गाजीपुर, सितम्बर 14 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 69वीं प्रदेशीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम रेवतीपुर और इंटर कॉलेज सुहवल के मैदान पर बालक वर्ग के रोचक मुकाबले खेले गए। अंडर-19 बालक वर्ग में गोरखपुर ने सहारनपुर को 10-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और देवीपाटन और लखनऊ और मिर्जापुर के बीच मुकाबले 2-2 की बराबरी पर रहे। वहीं वाराणसी ने बस्ती को 2-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। अंडर-17 वर्ग में वाराणसी ने मुरादाबाद को 3-0, आगरा ने अयोध्या को 2-0 और बरेली ने मिर्जापुर को 2-1 से हराया। चित्रकूट की टीम न पहुंच पाने के कारण सैफई को वॉकओवर मिला। अंडर-14 वर्ग में आजमगढ़ ने मुरादाबाद और आगरा दोनों को 3-0 से हराया, वहीं गोरखपुर ने प्रयागराज को 3-0, प्रयागराज ने विंध्याचल को 2-1 स...