वाराणसी, जनवरी 15 -- बाबतपुर, संवाद। मौसम विज्ञान विभाग का 151वां स्थापना दिवस गुरुवार को मना। एयरपोर्ट स्थित कार्यालय प्रमुख एवं वैज्ञानिक-डी मनीष राय ने कहा कि हमारा लक्ष्य वाराणसी को एक वेदर-रेडी सिटी बनाना है। एयरपोर्ट पर विमानों के सुरक्षित संचालन से लेकर बीएचयू में वायु गुणवत्ता की निगरानी तक हम रियल-टाइम डेटा से स्मार्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान स्मार्ट वाराणसी स्मार्ट मौसम सेवाएं थीम के साथ ओपन हाउस आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और नागरिकों को तकनीकी प्रदर्शन विमानन सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण ट्रांसमिसोमीटर और पर्यावरण की जांच करने वाले ओजोन सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई। वही छात्रों ने मौसम विज्ञान के क्षेत्र में कॅरियर और भविष्य की तकनीकियों के बारे में...