वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। रेल मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22490-89) को अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक विस्तार दिया गया है। 27 अगस्त से यह गाड़ी वाराणसी जंक्शन (कैंट) तक आएगी। यहीं से रवाना होगी। वाराणसी से मेरठ सिटी की लगभग 783 किलोमीटर की दूरी 11.55 घंटे में तय होगी। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस भी वाराणसी में होगा। इसके साथ ही वाराणसी और बनारस से चलने या गुजरने वाली छह वंदेभारत की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। दरअसल, अभी वाराणसी से मेरठ के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। लखनऊ-मेरठ वंदेभारत को विस्तार दिए जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। इससे वाराणसी से अयोध्या धाम, लखनऊ, आलम नगर, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाले यात्रियों क...