बलिया, अगस्त 16 -- बलिया। महावीरी झंडा जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी ओक्डनेगंज बृजेश सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि नौ अगस्त को शहर में महावीरी झंडा जुलूस की ड्यूटी में जवानों के साथ मौजूद था। इस दौरान वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के मिसिर पोखरा निवासी संदीप केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद की ओर से ट्रक पर ऊंचा साउंड बाक्स बंधा हुआ था। उसके द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी। कोर्ट के ध्वनि प्रसार को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन का उल्लघंन उसके द्वारा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...