वाराणसी, दिसम्बर 31 -- कछवांरोड (वाराणसी), संवाद। खोचवा (रूपापुर) के सूर्या पार्क मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता मैदान सातवें दिन बुधवार को पहला मैच जय नारायण क्रिकेट अकेडमी वाराणसी और विप्लव क्रिकेट अकेडमी प्रयागराज के बीच हुई। जय नारायण ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें विप्लव क्रिकेट अकेडमी ने 16 ओवरों में 155 रन बनाये जिसमें शिवांस ने 11 गेंद पे 36 रन और हर्षित तिवारी ने 22 गेंद 26 रनों का योगदान दिया। जय नारायण क्रिकेट अकेडमी के तरफ से विकल्प ने 3 ओवर 22 रन 2 विकेट लिए। जवाब में जय नारायण की टीम 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया। जय नारायण क्रिकेट अकेडमी के तरफ से निखिल ने 22 गेंद पर 43 रन 2 छक्के 7 चौका की मदद से रन बनाये और संदीप गुप्...