वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। मेजबान वाराणसी मंडल एवं आगरा की टीमों ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को खिताबी भिड़ंत होगी। पहले सेमीफाइनल में आगरा ने आजमगढ़ मंडल को 2-1 से पराजित किया। खेल के 35वें मिनट में आगरा की शबाना ने 25 गज की दूरी से जोरदार शॉट मारकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 65वें मिनट में आजमगढ़ की आंचल ने गोलकर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। 87वें मिनट में आगरा की रितिका की ओर से ली गई कॉर्नर किक पर रोशनी ने गेंद के गोल में पहुंचते ही टीम को न सिर्फ 2-1 से आगे किया अपितु अंतिम सिटी बजने तक यही स्कोर रहा। दूसरा सेमीफाइनल वाराणसी बनाम प्रयागराज रहा, जिसमें मेजबान टीम ने प्रय...