मऊ, नवम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डा.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल का आयोजन तीन से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कुल पांच मैच खेले गए। प्रतियोगिता में वाराणसी, बरेली, देवीपाटन अलीगढ़ मंडल ने मैच जीत लिया। पहला मैच वाराणसी मंडल एवं मुरादाबाद मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें वाराणसी मंडल ने रितु कन्नौजिया के शानदार 05 गोल के बदौलत 15-0 से मुकाबला को जीत लिया। दूसरा मैच अयोध्या मंडल एवं बरेली मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें बरेली मंडल के खिलाड़ी अंकिता राय के 03 शानदार गोल के बदौलत मुकाबले को 0-7 जीत लिया। तीसरा मैच देवीपाटन (गोण्डा) मंडल एवं सहारनपुर मंडल के मध्य खेला गया, जिसमें देवीपा...