आगरा, नवम्बर 3 -- 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल व तीसरे स्थान के लिए मैच खेले गए। अंडर-19 बालक एवं बालिका, अंडर-14 बालक वर्ग में खेली जा रही प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल, अयोध्या मंडल ने सेमीफाइनल में हार के बाद तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन छह सेमीफाइनल व तीन थर्ड प्लेस के मैच खेले गए। सुबह मैचों का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। अंडर-14 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने अयोध्या को 13-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने आगरा को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने आगरा को हराकर और दूसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ ने ग...