सहारनपुर, अगस्त 29 -- गोगा महाडी मेले में युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।घटना को अंजाम देने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी है। देर रात परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दे कि गांव मल्हीपुर में गोगा महाड़ी पर मेले में घूमने गए युवक की मंगलवार की रात अज्ञात युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।परिजन युवक को जिला चिकित्सालय ले गए थे। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सहारनपुर- बड़गांव मार्ग पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया था। उसके बाद रात करीब 8 बजे सीओ एसएन वैभव पाण्डेय के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोल दिया था। घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस...