बुलंदशहर, जुलाई 5 -- एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि कुड़वल बनारस स्थित रजवाहे के पास कुछ कार सवार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त अशफाक निवासी नौशेरा कालोनी सिविल लाइंस जनपद देवास मध्यप्रदेश, हमजा निवासी 431 नंबर छह रशीदनगर थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ और शाहिद उर्फ भूरा निवासी 279 पुरवाना अहमदनगर जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार बरामद की है, जिसकी जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने उक्त कार को गत 29 जून को साउथ दिल्ली से चोरी किया था। इस मामले में दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने मामल...