पटना, जनवरी 5 -- पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से वारदात को अंजान देने आए मसौढ़ी के टॉप-10 अपराधी पिंटू यादव उर्फ पिंटू गोप को गिरफ्तार कर लिया। वह मसौढ़ी और फतुहा थाना क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसपर हत्या के तीन सहित लूटपाट और आर्म्स एक्ट नौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आरोपित परसा और पुनपुन के भू माफिया के साथ मिलकर अवैध भूमि पर कब्जा करने सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार सक्रिय था। पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित और कुख्यात अपराधी पिंटू यादव उर्फ पिंटू गोप रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित फोर्ड अस्पताल के समीप मौजूद है। वह अपराध करने की नीयत से क्षेत्र में आया है। इसकी जानकारी मिलने पर एसटीएफ और मसौढ़ी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिय...