बुलंदशहर, अप्रैल 18 -- पहासू थाना क्षेत्र के गांव कसूमी में गुरुवार रात छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने 40 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सो रहे परिजनों के कमरों की कुंडी लगाकर चार लाख की नकदी सहित करीब 40 लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोर 15 किलो गाय का घी भी ले गए। वारदात के बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासा के निर्देश दिए हैं। गुरुवार रात अजीत सिंह परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात में किसी समय छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने सो रहे परिजनों के कमरे की कुंडी लगाकर घर में रखी 20 तोले की सोने तगड़ी सहित करीब 30 तोले सोने के जेवर, 4 लाख की नकदी तथा पांच सौ चांदी के सिक्के चोरी करके ले गए। शुक्रवार सुबह जागने पर परिजनों को चोरी का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची फ...