लखीसराय, अप्रैल 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के हन्दिी दैनिक अखबार के पत्रकार तथा कसबा गांव निवासी स्व. सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुप्रिय सुमन की एनएच 80 पर बड़हिया थाना के बहादुरपुर के निकट सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत को लेकर प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर सभा भवन में श्रद्धांजलि सभा गुरुवार को आयोजित की गई। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलस्टिस नई दल्लिी की सूर्यगढ़ा इकाई के द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई। आरंभ में इकाई के सदस्य पत्रकारों और विभन्नि संगठनों चैंबर, चैंबर उद्योग, वाणज्यि संघ, नगर परिषद वार्ड पार्षदों, सभापति, उप सभापति, प्रखंड कर्मियों, बुद्धिजीवियों आदि ने सुप्रिय सुमन के तस्वीर पर बारी बारी से पुष्प अर्पित की। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राज की अध्यक्षता और वाणज्यि संघ अध्यक्ष प्रवीण राठौर के स...