आरा, अक्टूबर 12 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक वारंटी सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरखु टोला निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय कुमार को पूर्व के मामले में न्यायालय की ओर से जारी वारंट के आलोक में पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं थाना क्षेत्र के बरुहीं गांव निवासी दुलारचंद राम के पुत्र रजनीश राम को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों गिरफ्तारी की सूचना देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...