गाजीपुर, फरवरी 16 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमें में वारंटी भक्सी गांव निवासी पिता व पुत्र को रविवार की सुबह 10:00 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने के लिए पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई। दिलदारनगर थाना के निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि वारंटी रामअवध यादव व उसके पुत्र लक्ष्मण यादव को उप निरीक्षक हरिमाधव पांडेय द्वारा टीम के साथ घर मे पकड़ा गया। आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ सेशन जज की अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन पर गैर इरादतन हत्या का प्रयास,आपराधिक धमकी सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...