भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने सोमवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 14 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में पाबंद किया गया। गोपीगंज थाने के एसआई शशांक बाजपेयी ने धारा 137(2), 64(1), 87, 115(2), 351(3) बीएनएस के वारंटी भोला चौहान निवासी ग्राम महुआरी को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, गोपीगंज पुलिस ने सरायजगदीश से तीन, औराई ने अहिमनपुर से दो, सुरियावां ने कौड़र से दो, भदोही ने काजीपुर से पांच, रजपुरा से एक, चौरी पुलिस ने अमवांकला से एक व्यक्ति के साथ ही कुल 14 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...