औरैया, दिसम्बर 17 -- बिधूना, संवाददाता। बिधूना कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बिधूना कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी गणेश पुत्र इंदल सिंह सेंगर, निवासी थाना बिधूना क्षेत्र का है, जो काफी समय से वारंट के बावजूद फरार चल रहा था। बुधवार को रुरुगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार के साथ हेड कांस्टेबल सुमित कुमार और कांस्टेबल सत्यम शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...