समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव से एक वारंटी को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस आशय कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गढ़ी मोहनपुर से चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारंटी पर शराब मामले में थाना कांड संख्या 207/25 के तहत मुकदमा दर्ज था। कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। तत्पश्चात वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...