जौनपुर, नवम्बर 5 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति पर किशोरी के दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत कई मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह न्यायालय से वारंटी था। पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अक्खीपुर गांव निवासी राजेंद्र के विरूद्ध किशोरी के अपहरण दुष्कर्म के मामले में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीडब्ल्यू की कार्रवाई करते हुए कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह उपनिरीक्षक लाल मोहर ने मंगलवार की सुबह युवक के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...