किशनगंज, अक्टूबर 11 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात गलगलिया पुलिस ने एस-ड्राइव अभियान चलाकर मद्य निषेध मामले के एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फिरोज अंसारी के खिलाफ मद्य निषेध से संबंधित प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस ने कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद शिकारी बस्ती स्थित उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...