मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- लंबे समय से दुर्घटना के मुकदमे में अदालती कार्रवाई से गैरहाजिर चल रहे गांव इस्लामनगर रमपुरा निवासी जाने आलम को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने वारंटी का मेडिकल आदि कराकर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...