रुडकी, जून 29 -- झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि न्यायालय में पेश न होने पर न्यायालय ने वांछित आरोपी मोनू निवासी बिन्डू खड़क के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए वांछित वारंटी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया तथा थाने लाकर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...