अररिया, जुलाई 13 -- भरगामा। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां पंचायत अंतर्गत गम्हरिया वार्ड संख्या 7 में शनिवार को न्यायालय के आदेश के आलोक में एक बड़ी कार्रवाई की गई। फरार अभियुक्त के खिलाफ बार-बार समन और वारंट जारी होने के बावजूद हाजिर न होने पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त जुल्मी मुण्डा, पिता स्व. विश्वनाथ मुण्डा को न्यायालय से कई बार आत्मसमर्पण कर जमानत लेने का आदेश मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...