चम्पावत, मार्च 9 -- पंचेश्वर पुलिस ने आईटी एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को जयपुर राजस्थान से हिरासत में लिया है। पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कठैत ने बताया कि न्यायालय से जारी गैर जमानती अधिपत्र का निष्पादन कर वारंटी पंकज सिंह निवासी ग्राम तलेट, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा, हाल निवासी जयपुर राजस्थान को नियमानुसार जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में हेमंत सिंह कठैत के अलावा एएसआई जगत सिंह रौकली, कांस्टेबल नरेंद्र चंद,वीरेंद्र नाथ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...