कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- जिले की पुलिस ने शनिवार रात एसपी राजेश कुमार के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 28 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ऑफिस से कोर्ट तक सभी को एक साथ लेकर जाया गया। इसके बाद अदालतों में पेश कर दिया गया। वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राजेश कुमार गंभीर हो गए हैं। शनिवार की शाम ही उन्होंने वायरलेस सेट पर थाना प्रभारियों की क्लास लगाई थी। इस दौरान कहा था कि फरार वारंटियों की संख्या अधिक मिलने पर संबंधित थानेदारों को लाइन का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उनके आदेश पर ही रात को जनपद के सभी थानों की पुलिस ने अभियान चलाया। मंझनपुर पुलिस ने चार, करारी पुलिस ने पांच, पश्चिमशरीरा पुलिस ने दो, महेवाघाट पुलिस ने एक, सरायअकिल पुलिस ने चार, पिपरी पुलिस ने दो, संदीपन घाट पुलिस ने चार, कोखराज, सैनी पुलि...