सहारनपुर, अगस्त 9 -- सरसावा एयर बेस पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आशा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक के साथ पहुंचकर वायु सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। छात्राओं ने उत्साह और स्नेह के साथ सैनिकों की कलाइयों पर राखियां बांधी और उनके स्वस्थ, सुरक्षित एवं सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर एयर बेस पर भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। छात्राओं ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक हमारे सच्चे रक्षक हैं और राखी बांधकर उन्हें भाई का सम्मान देना गर्व की बात है। गौ सेवा और राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ बांधी राखी नुमाइश कैंप स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर गोशाला में रक्षाबंधन पर 100 से अधिक बहनों ने वन्देमातरम मिशन एक चिंगरी ट्रस्ट संस्थापक विजयकान्त...