लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- कस्बा में वायु सेना दिवस की 93 वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रांत सचिव अवनीश कुमार गुप्ता ने की है। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्व सैनिक श्याम कुमार पांडे, मुनक्के सिंह, सूबेदार सिंह, राम प्रकाश, बादशाह, लखविंदर और रविंद्र गुप्ता समेत प्रमुख पूर्व सैनिकों ने वायु सेना की 93 वीं वर्षगांठ पर उसकेशौर्य पराक्रम का बखान करते हुए वर्तमान समय में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वायु सेना अपने नए आयाम को छूते हुए निरंतर नई तकनीक के साथ रक्षा प्रणाली विकसित करने की कामना की गई है। सैन्यकर्मियों ने सेवा काल के दौरान घटनाओं का जिक्र कर रोमांचित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...