प्रयागराज, नवम्बर 29 -- पूरामुफ्ती क्षेत्र के विष्णापुरी कॉलोनी निवासी एक वायु सेनाकर्मी ने एक दबंग पर घर आकर हंगामा करने और गालीगलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मूलत: फतेहपुर के रहने वाले फूल सिंह चंद्रौल राजस्थान के जैसलमेर में तैनात हैं। उन्होंने पूरामुफ्ती क्षेत्र स्थित विष्णापुरी में घर बनवाया है। उनकी तहरीर के मुताबिक, बीते 23 नवंबर को गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का पाठ था। इसी दौरान बैरहना कीडगंज का रहने वाला सोनू सिंह कई गाड़ियों में सवार असलहों से लैस अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और गालियां देते हुए जान से मार देने को धमकाया। आरोप यह भी है कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ नहीं किया। वायु सेनाकर्मी ने हत्या और अपहरण की आशंका जताई है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्...