एटा, नवम्बर 24 -- सोमवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 चिंताजनक स्तर को पार कर गया है, जो अस्वस्थ श्रेणी की आता है। वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा न केवल शहर की आब-ओ-हवा को जहरीला बना रहा है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों पर मिट्टी की परत जमी हुई है, जो कि वाहनों के आवागमन से धूल के गुबार बनकर उड़ रही है। नालों की सफाई के बाद निकाली गई कीचड़ सूखकर धूल में बदल रही है, जो वायु प्रदूषण में इजाफा कर रही है। शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्ग इस गंभीर धूल और प्रदूषण की चपेट में हैं। सर्वाधिक धूल और वायु प्रदूषण का स्तर शहर के अंदर जीटी रोड, अलीगंज रोड, शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड पर बना हुआ है। इन सभी मार्गों पर दिनभर धूल के गुबार उड़ रहे है, जिस कारण वायु प्रदूषण का सीधा और नकारात्मक प्रभाव शहर ...