हापुड़, अक्टूबर 30 -- दीपावली के बाद से वायु प्रदूषण में सुधार होता नहीं दिख रहा है। इस वायु प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत पर भी संकट खड़ा हो रहा है। सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या जिले के सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बढ़ रही है। इसके अलावा अस्पतालों में खांसी के साथ-साथ बुखार और अन्य रोग से पीड़ित भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। चिकित्सक मरीजों को दवा देने के साथ ही उन्हें सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 191 के पार पहुंच गया था। इतना वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक माना जाता है। इस वायु प्रदूषण के कारण ही दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल के साथ-साथ गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। स्थिति का अंदाजा इस ब...