देहरादून, अप्रैल 10 -- डीआईटी यूनिवर्सिटी में पीसीबी और यूसीओएसटी की ओर से गुरुवार को वायु गुणवत्ता, अपशिष्ट प्रबंधन और स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण को लेकर दुनियाभर के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. जी रघुराम, यूएनडीपी के राज्य प्रमुख डॉ. प्रदीप मेहता और पीसीबी के पर्यावरण अधिकारी चंदन रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य संयोजक डॉ. नवीन सिंघल ने सम्मेलन के उद्देश्यों का एक व्यावहारिक अवलोकन के बारे में बताया।जिसमें वायु प्रदूषण और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी प्रगति और सहयोगी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. जी रघुराम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चौंकाने वाले आंकड़ों के बारे में बात करते हुए कहा कि खराब वायु गुणवत्ता ...