मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाने के गनियारी गांव में शनिवार को वायुसैनिक साहिल कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पठानकोट से साहिल का पार्थिव शरीर लेकर वायुसेना की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची, यहां से दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के मेजर के नेतृत्व में 24 जवान पार्थिव शरीर लेकर गनियारी पहुंचे। टीम ने फायरिंग कर जवान को अंतिम सलामी दी। उसके बाद नम आंखों से साहिल का अंतिम संस्कार किया गया। मेजर ने साहिल कुमार के पिता मुन्ना राय को झंडा देकर सम्मानित किया। जवान के चाचा टुनटुन राय ने अधिकारियों से साहिल कुमार को शहीद का दर्जा दिलाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि गुरुवार को नैनीताल के भीमताल स्थित मूसाताल में नहाने के दौरान डूबने से वायुसैनिक साहिल की मौत हो गई थी। मंत्री व विधायक ने परिजनों को दी...